Wednesday, December 14, 2011

गद्दी-सिप्पी समुदाय को नहीं मिल रहा हक : सिंह


जम्मू। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि राज्य सरकार की सांप्रदायिक सोच के कारण जम्मू संभाग में बसने वाले हिंदू गद्दी, सिप्पी समुदाय को उनका हक नहीं मिल रहा है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. निर्मल सिंह ने इन समुदायों को शेड्यूल ट्राइब को मिलने वाले लाभ नहीं देने के लिए राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह कश्मीर केंद्रित सोच त्यागकर कार्य करे। 
सिंह ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जम्मू संभाग के बसोहली, कठुआ, ऊधमपुर, राजौरी व पुंछ में बसने वाले ढाई लाख गद्दी, सिप्पी समुदाय सरकारी भेदभाव का शिकार बनकर रह गए हैं। इन समुदायों को विशेष दर्जा देने की मांग करते हुए सिंह ने कहा कि सरकार ने सारा ध्यान गुज्जरों व बक्करवालों के उत्थान पर केंद्रित कर दिया है। इससे गद्दी, सिप्पी समुदाय सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक स्तर पर पिछड़ गए हैं। सिंह ने कहा कि शेड्यूल ट्राइब समुदायों के लिए बनी केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ देने के साथ राज्य सरकार इन समुदायों के विकास के लिए भी प्रोजेक्ट बनाए। संवाददाता सम्मेलन में बाली भगत व सुनील सिंह भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment