Sunday, February 5, 2012

कश्मीर का राजनीतिक हल चाहते हैं युवा


जम्मू। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि राज्य के युवा बंदूक संस्कृति के खिलाफ हैं और कश्मीर समस्या का राजनीतिक हल चाहते हैं। जम्मू विश्वविद्यालय में अध्यापकों के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री से जब पत्रकारों ने पूछा कि एक सरकारी संगठन की रिपोर्ट में जिक्र है कि कश्मीर के लोग बंदूक नहीं साफ-सुथरा शासन चाहते हैं तो मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर के युवा हिंसा नहीं, बल्कि समस्या का राजनीतिक हल चाहते हैं। सरकार भी इस दिशा में काम कर रही है। दसवीं कक्षा की परीक्षा में फर्जीवाड़ा को लेकर शिक्षा मंत्री के पुत्र का नाम जुड़ने से उपजे विवाद पर उमर ने कहा कि मामले की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है, जिसकी रिपोर्ट एक सप्ताह में आने के बाद अगली कार्रवाई होगी। यूनाइटेड जिहाद काउंसिल के हेड सैयद सलाहुद्दीन के लोगों से निकाय चुनाव में भाग न लेने की अपील पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। जो लोग चुनाव में हिस्सा लेना चाहते है वे लेंगे और यह पंचायत चुनाव में साबित हो चुका है। (

02 फरवरी, दैनिक जागरण)

No comments:

Post a Comment