Wednesday, January 25, 2012

राज्य में 170 नेताओं की सुरक्षा हटाई और भी निशाने पर


गृह विभाग के आदेश के बाद की गई कार्यवाही

जम्मू. रियासत के 170 नेताओं की सुरक्षा में कटौती की गई है। सिक्योरिटी विंग ने यह कदम गृह विभाग के आदेश के बाद उठाया है। गृह विभाग ने विंग को सुरक्षा का रिव्यू करने का आदेश दिया थ। इन नेताओं में 120 ऐसे हैं जिनकी सुरक्षा पूरी तरह से हटा ली गई है जबकि 50 के सुरक्षा दस्ते पर कैंची चलाई गई है। इसकी पुष्टि सिक्योरिटी विंग के महानिदेशक राम लुभाया ने की है।

गृह विभाग ने दिसंबर में सिक्योरिटी विंग को आदेश जारी किए थे कि सुरक्षा को रिव्यू किया जाए। क्योंकि ऐसा महसूस किया जा रहा था कि मौजूदा समय में सैकड़ों की गिनती में जवान ऐसे लोगों को भी प्रदान किए गए हैं जिन्हें इसकी कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने सुरक्षा किसी खतरे को लेकर नहीं ली बल्कि वे सुरक्षा कर्मियों का इस्तेमाल केवल रौब दिखाने के लिए करते हैं। इस आदेश के आने के बाद सिक्योरिटी विंग के महानिदेशक ने दोनों संभाग के एसएसपी को रिव्यू करने का आदेश दिया था। जनवरी में दोनों संभागों के एसएसपी ने रिव्यू की लिस्ट बनाकर दे दी।
रियासत के 170 नेताओं की सुरक्षा में कटौती की गई है। सिक्योरिटी विंग ने यह कदम गृह विभाग के आदेश के बाद उठाया है। गृह विभाग ने विंग को सुरक्षा का रिव्यू करने का आदेश दिया थ। इन नेताओं में 120 ऐसे हैं जिनकी सुरक्षा पूरी तरह से हटा ली गई है जबकि 50 के सुरक्षा दस्ते पर कैंची चलाई गई है। इसकी पुष्टि सिक्योरिटी विंग के महानिदेशक राम लुभाया ने की है।
गृह विभाग ने दिसंबर में सिक्योरिटी विंग को आदेश जारी किए थे कि सुरक्षा को रिव्यू किया जाए। क्योंकि ऐसा महसूस किया जा रहा था कि मौजूदा समय में सैकड़ों की गिनती में जवान ऐसे लोगों को भी प्रदान किए गए हैं जिन्हें इसकी कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने सुरक्षा किसी खतरे को लेकर नहीं ली बल्कि वे सुरक्षा कर्मियों का इस्तेमाल केवल रौब दिखाने के लिए करते हैं। इस आदेश के आने के बाद सिक्योरिटी विंग के महानिदेशक ने दोनों संभाग के एसएसपी को रिव्यू करने का आदेश दिया था। जनवरी में दोनों संभागों के एसएसपी ने रिव्यू की लिस्ट बनाकर दे दी।
अभी इस रिव्यू लिस्ट में दर्जनों और लोगों के नाम भी शामिल है। जिनकी सुरक्षा भी इसी माह हटा ली जाएगी। बताया जा रहा है कि कश्मीर में कई ऐसे लोग थे। जिन्होंने जान का खतरा बताकर सुरक्षा जवानों को अपने साथ रखा हुआ था। इससे एक तो विंग को सैकड़ों जवानों का नुकसान होता था। दूसरा ऐसे नेता, जवानों का इस्तेमाल गाड़ी चलवाने के अलावा घरों तक का काम करवाने में भी करते थे। जिसके लेकर भी शिकायतें हुई थी।

No comments:

Post a Comment