Wednesday, January 25, 2012

जम्मू में राहत अभियान चलाएगी वायुसेना


जम्मू। जम्मू क्षेत्र में बुधवार को पर्वतीय इलाकों में मौसम साफ होने के साथ ही वायुसेना ने किश्तवाड़ जिले में हिमपात के दौरान फंसे तीन सौ लोगों को निकालने की तैयारियां शुरू कर दी है। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि भारी हिमपात के कारण सोंदर, दचान, मारवाह, नवपाछी और वारवां गांवों का संपर्क शेष इलाकों से कट गया था। प्रवक्ता ने बताया कि इन गांवों में सड़क संपर्क नहीं है। उन्होंने बताया कि विंग कमांडर अनुराग कुमार के नेतृत्व में 130 हेलीकॉप्टर इकाई द्वारा यह अभियान चलाया जाएगा। हिमपात, हिमस्खलन एवं बारिश से प्रभावित जम्मू एवं कश्मीर में सेना एवं वायुसेना प्रति दिन बचाव एवं राहत कार्य चला रही है। 

No comments:

Post a Comment