Thursday, April 5, 2012

विस अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

जम्मू। विधानसभा अध्यक्ष मुहम्मद अकबर लोन ने बुधवार को बजट सत्र 2012-13 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। सत्र समाप्ति की घोषणा करते हुए स्पीकर ने कहा कि 23 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुए इस सत्र में 27 कार्यदिवस थे। इस दौरान 140.45 घंटे की कार्यवाही हुई। सदस्यों ने प्रश्नकाल के दौरान 151 तारांकित प्रश्न और शून्यकाल में जनहित के 209 मुद्दों को उठाते हुए सरकार से जवाब तलब किया। सत्र की कार्यवाही के लिए विधानसभा सचिवालय ने कुल 1033 प्रश्न स्वीकार किए थे। मौजूदा सत्र में 14 सरकारी बिल पास किए गए, जबकि 24 निजी प्रस्तावों में से चार को सदन के पटल पर पेश किया गया। विभिन्न सदस्यों ने 125 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव जमा किए थे, इनमें से 34 सदन के पटल पर रखे गए, जिनका जवाब संबधित मंत्रियों ने दिया। जबकि 45 ध्यानाकर्षण प्रस्तावों को खारिज किया गया। स्पीकर ने बताया कि मौजूदा सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को विधायकों की तरफ से मिले 84 प्रस्तावों में से 65 को ही स्वीकार किया गया। वहीं, सदन की कार्यवाही में शामिल करने के लिए मतदान द्वारा तय किए गए 14 बिलों में से सिर्फ छह को ही सदन में लाया जा सका। विधानसभा सचिवालय को 2240 कटौती प्रस्ताव मिले, इनमें से 322 को अस्वीकार किया गया, जबकि 1918 को कार्यवाही की सूची में शामिल किया गया। स्पीकर ने विधानसभा सचिवालय कर्मियों, विभिन्न सरकारी विभागों, मीडिया, विधायकों का आभार जताया। (5/4/2012)

No comments:

Post a Comment