Monday, April 9, 2012

पंडितों ने धर्मस्थल बिल पास करने की मांग की

नई दिल्ली। आतंकवाद की चपेट में आकर कश्मीर घाटी से पलायन कर चुके पंडितों ने राज्य में मंदिर और धर्मस्थल विधेयक को जल्दी पास करवाने की मांग की है। इनका कहना है कि राज्य में अब भी सरकार के साथ मिलीभगत से मंदिरों की जमीन पर गैरकानूनी कब्जा जारी है। घाटी के पंडितों की ओर से सर्वदलीय शरणार्थी संयोजन समिति (ऑल पार्टी माईग्रेंट्स कोऑडिनेशन कमेटी, एपीएमसीसी) ने कश्मीर की मंदिर की भूमि पर लगातार हो रहे गैरकानूनी कब्जे के विरोध में प्रदर्शन आयोजित किया। समिति का कहना है कि एक तरफ राज्य सरकार दावा कर रही है कि वह कश्मीरी पंडितों की वापसी के कदम उठा रही है, मगर हकीकत यह है कि राज्य सरकार जानबूझ कर मंदिरों की जमीन पर कब्जा होने दे रही है। इस पूरे मामले में बड़े घोटाले की आशंका जताते हुए इसने मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) से जांच करवाने की मांग की है। समिति ने मांग की है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जल्दी से जल्दी मंदिर व अन्य धर्मस्थल विधेयक पारित करवाया जाए। इसके बिना घाटी में पंडितों की वापसी मुमकिन नहीं। (9/4/2012)

No comments:

Post a Comment