Tuesday, October 11, 2011

घुसपैठ के फिराक में 600 आतंकी


श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में शमसबारी रेंज और उड़ी सेक्टर के पार लगभग 600 आतंकियों के घुसपैठ के लिए जमा होने की सूचना पर सेना ने एलओसी पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। श्रीनगर स्थित सेना की 15 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने इस बात की पुष्टि की है। मंगलवार को मच्छल सेक्टर में एलओसी से सटे दुदी गांव में पत्रकारों से हसनैन ने कहा कि अगले दो माह में घुसपैठ की कोशिशों में तेजी आ सकती है। आतंकी सरगना और उनके संरक्षक चाहते हैं कि पहाड़ों पर बर्फ गिरने और घुसपैठ के रास्तों के बंद होने से पहले ज्यादा संख्या में घुसपैठियों को इस तरफ धकेला जा सके। हम इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए चौकसी बढ़ा दी गई है। हाल ही में कंगन में स्वात घाटी से संबंधित दो आतंकियों के मारे जाने पर उन्होंने कहा कि पहले भी कश्मीर में पश्चिमोत्तर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकी मारे जा चुके हैं। अभी कुछ साल पहले केरल के आतंकी भी यहां मारे गए हैं। वर्ष 2011 बहुत ही महत्वपूर्ण वर्ष है। इस साल हमने लश्कर और हिज्ब के 19 नामी कमांडरों को मार गिराया है। आतंकी संगठनों की कमर लगभग टूट चुकी है। वह हताश हैं और अपनी जान बचाने के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं। इसलिए अपने कैडर का मनोबल बढ़ाने और आतंकवाद को जिंदा रखने के लिए एलओसी पर बैठे आतंकी सरगना व उनके संरक्षक चाहते हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा आतंकियों को इस तरफ भेज सकें। अगर हमने इस साल उनकी घुसपैठ को पूरी तरह नाकाम बना लिया तो अगले साल यकीनन कश्मीर के हालात पूरी तरह बदल जाएंगे और यहां पूरी तरह अमन होगा। उन्होंने यह स्वीकार किया कि इस साल अब तक 30 से 40 आतंकियों के सीमा पार से घुसपैठ करने की सूचनाएं है।

No comments:

Post a Comment