Thursday, January 27, 2011

देश की सम्प्रभुता के खिलाफ है अनुच्छेद-370 : प्रो. टेंग

जम्मू। “जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र” ने 25 व 26 जनवरी, 2011 को जम्मू के अम्बफला स्थित कारगिल भवन में एक सेमीनार का आयोजन किया। इसका विषय था- “जम्म-कश्मीर : तथ्य, समस्याएं और समाधान”। इसमें कश्मीर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. मोहन कृष्ण टेंग, प्रो. काशीनाथ मिश्रा, प्रो. हरिओम, वरिष्ठ पत्रकार श्री संत कुमार शर्मा और डॉ. बजरंग लाल गुप्ता सहित कई विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किए।

सेमीनार के उद्घाटन सत्र में नई दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार एवं “जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र” से जुड़े श्री आशुतोष भटनागर ने अध्ययन केंद्र के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस दौरान प्रमुख रूप से सुरेश, वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र सहगल, नई दिल्ली के पत्रकार पवन कुमार अरविंद, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता देवेंद्र शर्मा, हिंदुस्थान समाचर के बलवंत, उपेंद्र सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।

(प्रो. मोहन कृष्ण टेंग)


(प्रो.काशीनाथ मिश्रा)


(प्रो. हरिओम)

(वरिष्ट पत्रकार श्री संत कुमार शर्मा)

(सेमीनार में अध्यक्षीय उद्बोधन देते डॉ. बजरंग लाल गुप्ता)

No comments:

Post a Comment