Wednesday, July 20, 2011

भारत-पाक संबंधों के आड़े नहीं आएगा कश्मीर

नई दिल्ली। पाकिस्तान का विदेश मंत्री बनने से पहले शाह महमूद कुरैशी ने अमरीका को बताया था कि कश्मीर का मसला भारत-पाक संबंधों के आड़े नहीं आएगा। यह खुलासा किया है विकीलीक्स ने। विकीलीक्स की ओर से जारी गोपनीय संदेशों के मुताबिक कुरैशी ने अमरीका के असिस्टेंट सेक्रेटरी ऑफ स्टेट रिचर्ड ए.बाउचर को बताया था कि भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में कश्मीर मसले को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।

28 मार्च 2008 के संदेश के मुताबिक कुरैशी ने कहा था कि हम कश्मीरियों की चिंताओं का सम्मान करते हैं लेकिन एक मुद्दे के कारण संबंधों में रूकावट पैदा नहीं हो सकती। गौरतलब है कि पाकिस्तान की सरकार कई सालों से कश्मीर को ही मुख्य मुद्दा बताती आ रही है। खुद कुरैशी भी कह चुके हैं कि अन्य मसलों पर बातचीत से पहले कश्मीर के मसले पर बात होनी चाहिए।
(Courtesy : www.patrika.com, 20 July 2011)

No comments:

Post a Comment