Wednesday, July 20, 2011

पांच लाख ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन

जम्मू। कश्मीर में सामान्य हालात, मौसम की मेहरबानी और किसी किस्म का विवाद न होने से इस साल अमरनाथ यात्रा ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन करने वालों की संख्या बुधवार को पांच लाख का आंकड़ा पार कर गई। यात्रा के अब तक के इतिहास में यह संख्या सबसे अधिक है। 29 जून को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा रक्षा बंधन वाले दिन 13 अगस्त को संपन्न होगी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में यात्रा कई नए मुकाम छुएगी। यात्रा के पहले दिन ही आधार शिविर भगवती नगर जम्मू, बालटाल व पहलगाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस बार यात्रा पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी। श्री अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड ने यात्रा मार्ग पर प्रतिदिन दस हजार यात्रियों को ही छोड़ना निर्धारित कर रखा है। लेकिन पहले दिन ही आधार शिविरों में भारी भीड़ को देखते हुए मजबूरी में 32 हजार श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा की ओर रवाना करना पड़ा था। श्रद्धालुओं का यही उत्साह आगे भी बरकरार रहा और मात्र 22 दिन में ही पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन कर नया रिकार्ड बना दिया। पिछले वर्ष एक महीने में चार लाख श्रद्धालुओं ने शिवलिंग के दर्शन किए थे। इस बार यात्रा में लगातार वृद्धि के पीछे तीन कारण माने जा रहे हैं। पहला कश्मीर में हालात सामान्य हैं और कानून-व्यवस्था की स्थिति भी ठीक है। दूसरा यात्रा संबंधी कोई मुद्दा नहीं है और तीसरा बारिश के कारण बीच-बीच में यात्रा रोकने के बावजूद मौसम मेहरबान रहा। इस बीच बुधवार को यात्री निवास जम्मू से 2140 यात्रियों का जत्था पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुआ। जबकि बालटाल व पहलगाम से 10396 तीर्थ यात्री पवित्र गुफा की तरफ निकले। श्राइन बोर्ड के अनुसार बुधवार शाम 22500 श्रद्धालुओं ने शिवलिंग के दर्शन किए, इसके साथ ही यात्रा पांच लाख का आंकड़ा भी पार कर गई।

सारे रिकॉर्ड टूट गये
2004 - 4 लाख
2005 – 3.88 लाख
2006 – 2.65 लाख
2007 – 2.13 लाख
2008 – 4.98 लाख
2009 – 3.73 लाख
2010 – 4.55 लाख
(दैनिक जागरण, 21 जुलाई 2001)

No comments:

Post a Comment