Tuesday, November 8, 2011

एलओसी के निकट पाक ने बनाए 162 बैरक


नई दिल्ली, 8 नवम्बर। आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी संसद की स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान गुपचुप तरीके से भारत से सटी सीमा पर अपनी सैन्य ताकत बढ़ाता जा रहा है और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर 97 निगरानी पोस्ट व 162 बैरक भी बना चुका है। 
समिति के मुताबिक, निगरानी पोस्ट व बैरकों के निर्माण का कार्य पाकिस्तान ने विगत 8 वर्षों में किया है। समिति के चेयरमैन भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद एम. वेंकैया नायडू हैं। उन्होंने तीन नवंबर को अपनी रिपोर्ट राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को सौंपी।
रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2003 में संघर्ष विराम पर सहमति बनने के बाद पाकिस्तान ने एलओसी पर निर्माण गतिविधियां बढ़ाई है। इस संदर्भ में समिति ने सरकार को कई सुझाव दिए हैं। इसमें सीमा पर बाड़ लगाने के काम में जुटे जवानों की मदद के लिए बंदका निर्माण प्रमुख है। बंदबनाने का मामला पिछले दो साल से लंबित है। रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा मामले की कैबिनेट समिति इस पर गंभीरता से विचार कर रही है।

No comments:

Post a Comment