Tuesday, November 8, 2011

163 में से 37 को ही वीजा


जम्मू, 8 नवम्बर। श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर पाकिस्तान में गुरु नानक देव जी के जन्म स्थान श्री ननकाना साहिब गुरुद्वारा व अन्य एतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शनों के लिए पड़ोसी देश जाने के इच्छुक अधिकतर सिख श्रद्धालुओं को निराशा हाथ लगी है। जम्मू कश्मीर से पाकिस्तान जाने के लिए 163 श्रद्धालुओं ने वीजा के लिए आवेदन किया था, लेकिन मात्र 37 श्रद्धालुओं को ही अनुमति मिली है। इससे श्रद्धालु काफी दुखी है। श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव, बैसाखी पर खालसा पंथ के स्थापना दिवस और अन्य समारोहों पर भारत से पाकिस्तान सिख श्रद्धालुओं के जत्थे जाते है। इस वर्ष भी वीजा के लिए श्रद्धालुओं ने आवेदन किया, लेकिन सिर्फ जम्मू कश्मीर में ही नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों से पाकिस्तान जाने के इच्छुक लोगों को निराशा ही हाथ लगी है। राज्य यात्रा प्रभारी शमशेर सिंह चौहलवी ने बताया कि अधिकतर श्रद्धालुओं का वीजा नहीं लगा है, जिससे वे दुखी हैं। श्री प्रकाशोत्सव पर दस नवंबर को होने वाले समारोह में श्रद्धालु पाकिस्तान जाना चाहते थे, लेकिन मात्र 37 को ही वीजा मिला है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर का कोटा दो हजार के करीब है, जबकि दिल्ली सिख मैनेजमेंट कमेटी का कोटा करीब सात सौ है। जम्मू कश्मीर का कोटा चालीस श्रद्धालुओं का निर्धारित किया गया है। कुछ वर्षो से अधिकतर श्रद्धालुओं का वीजा लगता रहा है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। इस मामले को राज्य सरकार व केंद्रीय गृहमंत्रालय के समक्ष उठाया जाएगा। जम्मू से श्रद्धालुओं का जत्था सोमवार शाम को अमृतसर के लिए रवाना होगा और मंगलवार को अमृतसर से पाकिस्तान के लिए रवाना हो जाएगा। सूत्र बताते हैं कि भारत सरकार की सख्ती के कारण ही पाकिस्तान ने निर्धारित कोटा को ध्यान में रख वीजा लगाए हैं।

No comments:

Post a Comment