Monday, November 21, 2011

नेकां गद्दारों की जमात : कांग्रेस


श्रीनगर। कांग्रेस आला कमान द्वारा जारी चुप रहने के फरमान के बावजूद प्रदेश कांग्रेस नेताओं की नेशनल कांफ्रेंस के खिलाफ बयानबाजी का दौर जारी है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद पडर ने राज्य में सत्तासीन गठबंधन में कांग्रेस की प्रमुख भागीदार नेशनल कांफ्रेंस को गद्दारों की जमात करार दे दिया। 
यहां जारी बयान में अब्दुल मजीद पडर ने कहा कि नेकां आज बेशक धर्मनिरपेक्ष होने का दावा करती है, लेकिन असलियत में यह मौकापरस्त और कुर्सी की लालची जमात है। हमारी पार्टी के प्रदेश प्रमुख प्रो. सैफुद्दीन सोज ने जब देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को बरकरार रखने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी के नेत़ृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ वोट दिया था तो डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने उन्हें नेकां से बाहर कर दिया था। नेकां को आम लोगों के हितों से कोई सरोकार नहीं है। नेकां ने हमेशा कुर्सी के लिए अपने साथियों से धोखा किया है। यह दोगली जमात है। एक तरफ यह कांग्रेस का साथी होने का दावा करते हैं और दूसरी ओर इनकी पार्टी के कई नेता हर मुश्किल के लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराते हैं। राज्य की मौजूदा स्थिति के लिए नेकां की मौकापरस्त सियासत ही जिम्मेदार है।

No comments:

Post a Comment