Tuesday, November 8, 2011

शांति बहाली में सेना की भूमिका अहम


जम्मू, 8 नवम्बर। प्रथम परमवीर चक्र विजेता शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा की पुण्यतिथि पर डोगरा ब्रांण प्रतिनिधि सभा की ओर से आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि राज्य में दो दशकों से जारी परोक्ष युद्ध का मुकाबला कर रहे सैनिकों व अ‌र्द्धसैनिक बलों ने सराहनीय भूमिका निभाई है। सेना के प्रयासों से ही राज्य में शांति लौटी है। ऐसे में राज्य व देश को उन महान सपूतों को भी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान देकर देश की रक्षा की। मंत्री ने कहा कि मेजर सोमनाथ शर्मा बहादुरी की एक मिसाल है, जो दशकों तक प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। समारोह में उपस्थिति प्रतिनिधियों की मांग पर मंत्री ने कहा कि वह कोशिश करेंगे कि जम्मू एयरपोर्ट पर मेजर सोमनाथ शर्मा की प्रतिमा स्थापित हो। समारोह के अंत में मंत्री ने कश्मीर में मुठभेड़ में शहीद हुए ले. सुशील कुमार के पिता को भी सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment