Friday, August 12, 2011

हालात खराब करने में विभिन्न स्रोतों से आ रहे पैसे का हो रहा इस्तेमाल

श्रीनगर (12 अगस्त 2011)। केंद्रीय गृहसचिव आरके सिंह ने कहा कि विभिन्न स्रोतों से आ रहे पैसे का इस्तेमाल हालात खराब करने और आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हो रहा है। इसलिए हवाला कारोबारियों के मंसूबों को नाकाम बनाते हुए उन्हें कानून के शिकंजे में जरूर लाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों को आम नागरिकों के मानवाधिकारों का पूरा सम्मान करने की ताकीद की। वह वीरवार यहां पुलिस मुख्यालय में पुलिस, सीआरपीएफ व अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य के हालात व कानून व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ राज्य पुलिस की भूमिका की सराहना की।

राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए सिंह ने कहा कि किसी को कानून अपने हाथ में लेने, विधि व्यवस्था से खिलवाड़ करने और माहौल बिगाड़ने की इजाजत न दी जाए। जनहित के मामलों की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के जरिए लोगों में पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के लिए विश्वास की भावना पैदा की जाए। उन्होंने मानवाधिकारों के सम्मान पर जोर देते हुए कहा कि इनकी अवज्ञा करने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने राज्य पुलिस को बदलते परिवेश के मुताबिक ट्रेनिंग व अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए केंद्र से उदार आर्थिक मदद का यकीन दिलाया। राज्य पुलिस महानिदेशक कुलदीप खुडडा ने बताया कि पुलिस हर चुनौती से निपटने में समर्थ है। आतंकवाद भी न्यूनतम स्तर पर आ चुका है। राज्य के हालात लगभग सामान्य हो चुके हैं। (दैनिक जागरण)

No comments:

Post a Comment