Monday, August 15, 2011

वाजपेयी की उदारता ने प्रभावित किया : शरीफ

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की उदारता की तारीफ करते हुए कहा है कि 1999 में वे कश्मीर सहित सभी मसलों को हल करने के लिए तैयार थे। लेकिन कारगिल के दुर्भाग्य ने दोनों देशों के बीच वार्ता की गाड़ी को पटरी से उतार दिया। इसकी जांच के लिए जल्दी ही एक आयोग का गठन किया जाएगा।
पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का नाम लिए बगैर शरीफ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कारगिल के लिए कौन जिम्मेदार था। वह दिन आएगा जब आयोग की जांच से यह पता चलेगा कि कारगिल युद्ध किसने और क्यों शुरू किया था ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
यहां एक सेमिनार को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि कारगिल के कारण न सिर्फ पाकिस्तान को नुकसान हुआ बल्कि उस शख्स का भी अवसान हुआ जो इसके लिए जिम्मेदार था। बकौल शरीफ, 1999 में वाजपेयी की लाहौर यात्रा के दौरान उन्हें काफी हैरानी हुई जब पता चला कि भारतीय प्रधानमंत्री कश्मीर सहित सभी मसलों का हल चाहते हैं।

(दैनिक जागरण, 15 अगस्त 2011)

No comments:

Post a Comment