Sunday, August 14, 2011

फई पर विचार करेगी ग्रैंड ज्यूरी


वाशिंगटन। अमेरिका में गिरफ्तार कश्मीरी अलगाववादी नेता सईद गुलाम नबी फई के मामले को विचार के लिए गैं्रड ज्यूरी को भेज दिया गया है। अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआइ) ने फई को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के अघोषित एजेंट के तौर पर काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अब गै्रंड ज्यूरी यह तय करेगी कि फई के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सुबूत हैं या नहीं। 

वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया जिला अदालत के एक अधिकारी ने कहा, मामले को ग्रैंड ज्यूरी के लिए पास भेजा गया है। इसलिए इस मामले पर आगे की सुनवाई अभी अदालत में नहीं होनी है। इस बारे में ग्रैंड ज्यूरी को कार्रवाई करनी है। ग्रैंड ज्यूरी परंपरागत तौर पर मुकदमे की सुनवाई के दौरान गठित होने वाली वाली ज्यूरी से बड़ी होती है। फई मामले में गै्रंड ज्यूरी सुबूतों की जांच करने और अभियोग तय करने या फई के कथित अपराधों की जांच कर अदालत को अपने नजरिए से अवगत कराने का काम करेगी।

No comments:

Post a Comment