Saturday, December 11, 2010

जम्मू-कश्मीर में केंद्र द्वारा आठ सूत्री कार्यक्रम की घोषणा के बाद स्थिति काफी बेहतर

सरकार ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे के राजनीतिक हल का तरीका अगले कुछ महीनों में तैयार कर लिए जाने की संभावना है। गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने एक संसदीय सलाहकार समिति को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में केंद्र द्वारा आठ सूत्री कार्यक्रम की घोषणा के बाद स्थिति काफी बेहतर हुई है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए नियुक्त किए गए वार्ताकारों के काम की भी सराहना की। 

श्री चिदंबरम ने समिति के सदस्यों की सलाह के अनुरूप जम्मू और लद्दाख क्षेत्रों के लोगों की विकास जरूरतों को पूरा करने के लिए दो विशेष कार्य दल बनाए गए हैं। गृहमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षाबलों की तैनाती में कमी करने की जरूरत है। श्री चिंदबरम ने बताया कि इस महीने की ६ तारीख तक साढ़े पांच लाख पर्यटक घाटी में आए, जो पिछले वर्ष की तुलना में २५ प्रतिशत अधिक हैं। 

(Courtesy : www.pressnote.in, 10/12/2010)

No comments:

Post a Comment