Thursday, December 16, 2010

भारत महान पड़ोसी, बनेगी रणनीतिक सहमतिः वेन

नई दिल्ली, एजेंसी
चीनी प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने सकारात्मक बोल बोलते हुए गुरुवार को भारत को महान पड़ोसी बताते हुए प्रशंसा की और विश्वास व्यक्त किया कि उनकी यात्रा के दौरान दोनों देश महत्वपूर्ण रणनीतिक आम सहमति पर पहुंचेंगे तथा द्विपक्षीय संबंध नई ऊंचाईयों पर जाएंगे। यहां राष्ट्रपति भवन में समारोहपूर्ण स्वागत के बाद वेन ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को व्यापक करने में मदद करेगी और हमारी मित्रता तथा सहयोग को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगी।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी में वेन ने कहा कि चीन और भारत के पास अब सहयोग विस्तारित करने तथा समान विकास लक्ष्यों को हासिल करने के अच्छे अवसर हैं। दुभाषिए की मदद से वेन ने कहा कि मुझे भरोसा है कि प्रधानमंत्री और मेरे संयुक्त प्रयासों से यात्रा के दौरान हम महत्वपूर्ण रणनीतिक आम सहमति पर पहुंचने में सफल होंगे और यात्रा के अहम परिणाम निकलेंगे।

(Courtesy : www.livehindustan.com, 16 Dec. 2010)

No comments:

Post a Comment