Wednesday, December 15, 2010

श्रीनगर में मुहर्रम जुलूस रोकने के लिए कर्फ्यू

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के कई इलाकों में मुहर्रम के जुलूस को रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ''शहर में शांति कायम रखने के लिए श्रीनगर के करालखुद, शहीदगंज, मैसुमा, कोठीबाग और राम मुंशीबाग पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है।'' 

मुहर्रम जुलूस को रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। इस जुलूस की शुरुआत श्रीनगर के बीचों-बीच स्थित लाल चौक से एक किलोमीटर दूर स्थित शहीदगंज से होनी थी। यदि जुलूस निकालने की इजाजत मिलती है तो इसमें सैकड़ों स्थानीय शिया मुसलमान शामिल होंगे और शहर के डालगेट क्षेत्र में पहुंचने के बाद इसका समापन होगा।
 
गौरतलब है कि मुहर्रम के मुस्लिम महीने के आठवें दिन यह जुलूस निकाला जाता है और 90 के दशक की शुरुआत में श्रीनगर में सशस्त्र हिंसा शुरू होने के समय से ही यहां इसकी इजाजत नहीं है। अधिकारियों ने निषेधात्मक आदेश लागू किया है, जिसके मुताबिक श्रीनगर में पांच या उससे अधिक संख्या में लोगों का एकत्र होना गैरकानूनी है।

(Courtesy : www.livehindustan.com, 15.12.2010)

No comments:

Post a Comment