Saturday, March 12, 2011

पंडितों की आवाज उठाएं विपक्षी दल

जम्मू। कश्मीरी पंडित कांफ्रेंस ने विपक्षी दलों के विधायकों से अपील की है कि वह विधानसभा में कश्मीरी हिंदू श्राइन व मंदिर बिल पारित करवाने और पंडितों की वादी वापसी के मुद्दों को उठाकर पंडित समुदाय की आवाज सरकार के कानों तक पहुंचाएं। कांफ्रेंस ने इसी प्रकार की अपील विपक्ष के संसद सदस्यों से भी की है।

काफ्रेंस के प्रधान कुंदन कश्मीरी ने केंद्र व राज्य सरकार से वादी में कश्मीरी पंडित समुदाय की वापसी को यकीनी बनाने को कहा। कश्मीरी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि यह सर्वविदित सच है कि पंडित समुदाय कश्मीर की पांच हजार साल पुरानी सभ्यता के पूरक हैं, जबकि बहुसंख्यक समुदाय के लोगों का आना सदियों बाद हुआ है।

उन्होंने कहा कि अलगाववादियों व उनके जैसे भाषा बोलने वाले दलों की ओर से वादी में जो माहौल तैयार किया गया है, उसके मद्देनजर कश्मीरी पंडितों को वादी में एक ही जगह पर बसाया जाना उचित होगा।

(Courtesy : www.jagran.com, 12.03.2011)

No comments:

Post a Comment