नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के धर्मांतरण विवाद में भाजपा भी कूद गई है। भाजपा ने इस प्रकरण पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से जवाब देने की मांग की है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को केंद्रीय अक्षय ऊर्जा मंत्री फारुख अब्दुल्ला के बयान पर अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए।
फारुख ने घाटी में ईसाई मिशनरियों के धर्मांतरण के कार्यों में लिप्त होने का विरोध किया है। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने विगत दिनों (24 जनवरी) कहा कि जब झारखंड, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में विश्व हिंदू परिषद और भाजपा लालच व प्रलोभन से किए जाने वाले धर्मांतरण का विरोध करते हैं तो उन्हें सांप्रदायिक बता दिया जाता है। अब यही बात फारूख कह रहे हैं। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश भी धर्मांतरण का विरोध कर चुके हैं, इसलिए सोनिया गांधी को देशवासियों को बताना चाहिए कि धर्मांतरण पर उनकी क्या राय है।
No comments:
Post a Comment