जम्मू : जिहाद के नाम पर लोगों को भड़काने वालों की असलियत को जान चुके कश्मीर के लोग शांति चाहते हैं। कभी गुमराह होकर बंदूक उठाने वाले युवा सभ्य नागरिक बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं।
बडगाम जिले में मंगलवार को हुए सेना के रन फॉर पीस कार्यक्रम में सरेंडर आतंकवादी भी शामिल हुए। खून जमाने वाली ठंड में सेना के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले 300 के करीब लोगों में ऐसे 35 युवा थे, जिन्होंने कभी आतंकवादी तंजीमों के बहकावे में आकर बंदूक उठा ली थी। पांच किलोमीटर लंबी यह दौड़ बडगाम जिले के बीरवाह से शुरू होकर अरिपंथन में खत्म हुई। सेना 12 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स की 35 आरआर की इस दौड़ में बीरवाह व खाग इलाकों से आए डॉक्टरों, इंजीनियरों, पुलिस, सैन्य कर्मियों व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मध्य कश्मीर के मीरवाइज मौलवी सईद अब्दुल लतीफ व खाग के बीडीओ मुहम्मद अशरफ दीजू ने किया। दौड़ में हिस्सा लेकर लोगों ने साबित किया कि वर्ष नए वर्ष में शांति व खुशहाली चाहते हैं।
No comments:
Post a Comment