Thursday, January 5, 2012

अलगाववादियों को देश भ्रमण का न्योता


श्रीनगर। सेना की चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सैय्यद अता हसनैन ने सोमवार को कश्मीर के अलगाववादियों को ऑपरेशन सद्भावना के तहत भारत भ्रमण पर भेजने की पेशकश की है। हसनैन ने कहा कि बीते साल करीब 40 आतंकी घुसपैठ में कामयाब रहे, लेकिन इसकी पक्की जानकारी नहीं है। सोमवार को कोर मुख्यालय में कश्मीर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तीन टीमों को कोलकाता रवाना करने के बाद हसनैन पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने सेना द्वारा स्थानीय छात्र-छात्राओं और अन्य लोगों को भारत भ्रमण व शैक्षणिक यात्राओं पर भेजे जाने के अलगाववादियों के विरोध को हताशा का प्रतीक बताया। कोर कमांडर ने कहा कि हमने कश्मीर के बुजुर्गो को अजमेर शरीफ भेजा, कश्मीरी बच्चों को विभिन्न दर्शनीय स्थलों के अलावा जियारतों में भी भेजा गया। इन बच्चों के साथ उनके स्कूलों के अध्यापक भी रहते हैं। लोगों की सेना के साथ कम होती दूरी से हुर्रियत और देशविरोधी तत्व हताश हैं। इसलिए वह आरोप लगा रहे हैं। हसनैन ने कहा कि अगर हुर्रियत नेता चाहें तो वह भी इन यात्राओं का हिस्सा बन सकते हैं। उन्हें सच्चाई का पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि घुसपैठ को पूरी तरह बंद करना फिलहाल संभव नहीं है, लेकिन हम इसे न्यूनतम स्तर पर ले आए हैं। अगले दो तीन माह में घुसपैठ की आशंका है।

No comments:

Post a Comment