Sunday, February 5, 2012

नई भर्ती नीति के खिलाफ प्रदर्शन


आरएसपुरा। कस्बे में पीडीपी कार्यकर्ताओं ने युवा पीडीपी नेता व सरपंच गुरमीत सिंह बाजवा की अगुवाई में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नई भर्ती नीति का विरोध किया। उन्होंने एसडीएम सुषमा चौहान को ज्ञापन पत्र भी सौंपा। बाजवा ने कहा कि राज्य की कांग्रेस-नेकां सरकार पढे़-लिखे युवाओं को रोजगार देने के बजाय उन्हें बेरोजगार करने पर तुली है। उन्होंने सरकार की नई भर्ती नीति की अलोचना करते हुए कहा कि इस नीति के तहत कौन कम वेतन पर सरकारी नौकरी करना चाहेगा। सरकार युवाओं को नौकरी देने में पूरी तरह से नाकाम हो गई है। युवा हताश की स्थिति से गुजर रहे हैं। उन्होंने सरकार को चेताया कि नई भर्ती नीति को अगर राज्य में लागू किया गया तो पीडीपी चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने सरकार से मांग की कि आरएसपुरा क्षेत्र से सेना में युवाओं की स्पेशल भर्ती भी की जाए। इस अवसर पर शाम लाल, बलदेव सिंह, करनैल सिंह, वेली राम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
(05 फरवरी, दैनिक जागरण)

No comments:

Post a Comment