जम्मू. जम्मू संभाग में पर्यटन से जुड़ी परियोजनाओं को तय समय-सीमा के भीतर पूरा न करने पर ऑल होटल एंड लॉजिस एसोसिएशन ने सरकार के प्रति रोष जताया। मंगलवार को हुई बैठक में प्रधान इंद्रजीत खजूरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में आयोजित टूरिज्म एडवायजरी कमेटी की बैठक में कहा था कि तवी में कृत्रिम झील को पूरा होने में तीन वर्ष और लगेंगे। कृत्रिम झील पर काम पिछले छह वर्षों से चल रहा है। सरकार की लापरवाही के कारण परियोजना पर काम लटका हुआ है। वहीं, मुबारक मंडी, महामाया, बाग-ए-बाहु रोपवे परियोजना को भी काफी समय के बाद पूरा नहीं किया जा सका। खजूरिया ने आरोप लगाया कि सरकार जम्मू में पर्यटन विकास को लेकर गंभीर नहीं है। यदि सरकार गंभीर होती तो महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में देरी न होती। उधर, सरकार द्वारा बॉर्डर टूरिज्म शुरू करने की घोषणा का एसोसिएशन ने स्वागत किया है।
No comments:
Post a Comment