Thursday, February 23, 2012

अब देश से नहीं कटेगा लेह


जम्मू। कोई भी मौसम हो या फिर कठिन चुनौतियां। सर्दियों में भारी बर्फबारी के कारण साल के छह माह सड़क मार्ग से कटा रहने वाला लेह और कारगिल अब हर मौसम में देश से जुड़ा रहेगा। केंद्र सरकार ने कश्मीर से लेह तक बनने वाली जोजिला टनल के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसका निर्माण अगस्त से शुरू होगा। यह जानकारी वीरवार को राज्य के ट्रांसपोर्ट मंत्री कमर अली अखून ने दी। नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री डॉ. सीपी जोशी से बैठक के बाद अखून ने बताया कि पहले चरण में गगनगीर (गांदरबल जिला) से सोनामर्ग के बीच छह किलोमीटर लंबी सुरंग तैयार होगी, जिसका नींव पत्थर इसी साल अगस्त में रखा जाएगा। एक किलोमीटर सुरंग के निर्माण पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। यानि छह किलोमीटर सुरंग के लिए 1200 करोड़। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर जनरल रोड स्वयं इस निर्माण कार्य की निगरानी करेंगे। अखून ने बताया कि बालटाल से मेनामर्ग तक की सुरंग का निर्माण दूसरे चरण में होगा। इसको शुरू करने की तिथि की घोषणा भी पहले चरण के नींव पत्थर समारोह के दौरान की जाएगी। इस सुरंग की प्राथमिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी गई है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट सौंपने के लिए मार्च 2012 तक का समय दिया है। अखून ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी कि 420 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-कारगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा कोई और सड़क नहीं है जो लेह को कश्मीर से जोड़ती है। सोनामर्ग व द्रास में भारी बर्फबारी के कारण साल के अधिकतर समय तक यह रास्ता बंद रहता है, जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सुरंग बनने से क्षेत्रीय लोग सालभर देश से जुड़े रहेंगे। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में रोहतांग से भी लेह को रास्ता जाता है, लेकिन वह भी भारी बर्फबारी के कारण सर्दियों में बंद रहता है। वहां भी लेह को जोड़ने के लिए सुरंग का निर्माण किया जा रहा है। (दैनिक जागरण, 17 फरवरी 2012)

No comments:

Post a Comment