नई
दिल्ली। अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को सोमवार को कड़ा विरोध
झेलना पड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ
धक्कामुक्की की। सिविल
लाइंस क्षेत्र में जब गिलानी एक कांफ्रेंस को संबोधित करने आए तो विद्यार्थी
परिषद के प्रदेश मंत्री रोहित चहल और डूसू सचिव विकास यादव कार्यकर्ताओं
के साथ वहां पहुंच गए। गिलानी के विरोध में नारेबाजी की गई। डूसू
सचिव ने कहा कि भारत-पाक की जनता शांति चाहती है, लेकिन गिलानी जैसे नेता
कश्मीर का राग अलाप कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। छात्रों ने गिलानी का
घेराव भी किया।
(दैनिक जागरण, 27 मार्च 2012)
No comments:
Post a Comment