लुधियाना।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप)
के केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुरिंदर जैन ने कहा कि अमरनाथ यात्रा
की अवधि कम कर संप्रग सरकार, श्राइन
बोर्ड व जम्मू-कश्मीर सरकार ने हुर्रियत कांफ्रेंस व अलगाववादियों की ताकत बढ़ाई है।
विहिप दस लाख शिवभक्तों की भर्ती कर देशव्यापी संघर्ष शुरू करेगी। ये शिवभक्त दो जून
को अमरनाथ यात्रा पर जाएंगे। वह एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने चेतावनी
दी कि यदि यात्रा अवधि 39 से 60 दिन नहीं की गई तो कश्मीर घाटी में आर्थिक नाकेबंदी
की जाएगी। इसके तहत घाटी से न सामान दूसरे राज्यों को भेजने दिया जाएगा और न ही आने
दिया जाएगा। उन्होंने अमरनाथ यात्रा मार्ग में लंगर लगाने वाली उन कमेटियों की निंदा
की, जो यात्रा अवधि कम करने की बात कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि ये कमेटियां सेवा के नाम पर आर्थिक मदद लेकर अलगाववादियों की भाषा
न बोलें। वे अपने इस कृत्य के लिए हिंदुओं से माफी मांगे।
No comments:
Post a Comment