Wednesday, March 28, 2012

अफस्पा हटाने के लिए संकल्पबद्ध


जम्मू। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को फिर राज्य से अफस्पा को चरणबद्ध तरीके से हटाए जाने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में राज्य सरकार ने दो समितियों का भी गठन किया है। माकपा विधायक मुहम्मद यूसुफ तारीगामी द्वारा पूछे गए एक कटौती प्रस्ताव के जवाब में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से अफस्पा को हटाने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। इसको लेकर विभिन्न एजेंसियों द्वारा जताई गई शंकाओं को दूर करने व राज्य के उन हिस्सों को चिह्नित करने के लिए दो समितियों का गठन किया गया है। एक समिति जम्मू संभाग के लिए है और दूसरी कश्मीर संभाग के लिए। इन समितियों की रिपोर्ट जैसे ही सरकार को मिलेगी उस पर अमल की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। (दैनिक जागरण, 28 मार्च 2012)

No comments:

Post a Comment