Tuesday, March 27, 2012

जम्मू-कश्मीर समेत चार रेल परियोजनाओं को राष्ट्रीय दर्जा


नई दिल्ली रेलमंत्री मुकुल राय ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल एवं उत्तराखंड समेत उत्तर भारत की तीन तथा पूर्वोत्तर की एक रेल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का एलान किया है। वीरवार को संसद के दोनों सदनों में रेल बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए मुकुल राय ने जम्मू-कश्मीर की जम्मू-पुंछ, हिमाचल प्रदेश की बिलासपुर-मनाली-लेह, उत्तराखंड की टनकपुर-बागेश्वर तथा पूर्वोत्तर की रुपाई-परसुराम कुंड नई लाइन परियोजना को राष्ट्रीय परियोजनाओं की सूची में शामिल करने की घोषणा की।
 (दैनिक जागरण, 24 मार्च 2012)

No comments:

Post a Comment