नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ ‘ट्रैक-2’ वार्ता में जम्मू-कश्मीर जैसे मुद्दे भी शामिल हैं, लेकिन ये आपैचारिक स्तर की वार्ता नहीं है। विदेश राज्यमंत्री प्रणीत कौर ने आज लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता के अनौपचारिक माध्यम हैं, जिन्हें सामान्य तौर पर ट्रैक टू चैनल भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि इसके तहत होने वाली वार्ताओं में व्यापक मसलों पर चर्चा की जाती है जिनमें जम्मू-कश्मीर भी शामिल है, लेकिन ये औपचारिक प्रकृति की नहीं हैं।
(Courtesy : http://hindi.webdunia.com, 08/12/2010)
No comments:
Post a Comment