नई दिल्ली. पाकिस्तान के अधिकतर अखबारों ने विकीलीक्स केबल का हवाला देते हुए भारत के बारे में बकवास खबरें प्रकाशित की हैं। इन खबरों में अमेरिकी राजनयिकों को भारतीय सेना की बुराई करते हुए बताया गया है। पाकिस्तानी अखबारों का कहना है कि अमेरिकी रानयिकों की नजर में जम्मू-कश्मीर में बोस्निया जैसा नरसंहार हो रहा है। इसमें भारतीय सेना के पूर्व चीफ जनरल दीपक कपूर को ‘अक्षम’ और ‘घमंडी’ व्यक्ति बताया गया है।
हालांकि ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ ने जब इन तथ्यों की पड़ताल विकीलीक्स के केबल से की तो पाया कि ऐसी खबरें आधारहीन हैं। पाकिस्तानी अखबार ‘द न्यूज’ के मुखपृष्ठ पर प्रकाशित खबर की हेडलाइन इस तरह है, ‘बलूचिस्तान, वजीरिस्तान में भारतीयों की मिलीभगत के पर्याप्त सबूत’। उर्दू दैनिक ‘जंग’ और ‘नवा-ए-वक्त’ में भी इसी तरह की खबरें प्रकाशित हुई हैं।
‘द नेशन’ में फ्रंट पेज पर प्रकाशित खबर की हेडिंग है, ‘कश्मीर में बोस्निया जैसा नरसंहार’। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने अंदर के पन्नों में विकीलीक्स के फर्जी खुलासों की खबरें छापी हैं। इन खबरों में भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख जनरल दीपक कपूर को ‘अक्षम लड़ाकू नेता’ और ‘बेहद मूर्ख’ कहा गया है। इसमें आगे कहा गया है कि भारतीय सेना ‘दो गुटों’ में बंट गई है जिनमें एक की अगुवाई जनरल कपूर कर रहे हैं तो दूसरे गुट की कमान मौजूदा आर्मी चीफ जनरल वी. के. सिंह के हाथ में है।
(Courtest : www.bhaskar.com, 10 Dec. 2010)
No comments:
Post a Comment