Friday, December 3, 2010

पंडित युवाओं को मिलेंगे नियुक्ति पत्र

जम्मू। पंडित युवाओं का प्रधानमंत्री पैकेज के तहत नौकरी हासिल करने का सपना साकार होने वाला है। दीपावली पर राज्य सरकार की ओर से मिलने वाला तोहफा अब शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की जयंती पाच दिसंबर पर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला स्वयं करीब छह माह पूर्व चुने गए युवाओं को नियुक्तिपत्र देंगे।
हालांकि नियुक्तिपत्र आवंटन की तारीख तय हो चुकी है, लेकिन इसके आवंटन स्थल को तय करना बाकी है। कश्मीरी पंडित युवाओं को प्रधानमंत्री पैकेज के तहत तीन हजार पदों के लिए 18 जून को चुना गया था, जिसमें तीन सौ पद अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति समुदाय के आरक्षित कोटे में चले गए थे। उनमें से 2700 युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों के लिए चुना गया, लेकिन पहले चरण में राज्य सरकार 2700 युवाओं में से 1700 को नियुक्तिपत्र देगी। इसके लिए रिलीफ कमिश्नर कार्यालय जम्मू ने सभी प्रबंध कर लिए हैं।
रिलीफ कमिश्नर विनोद कौल ने बताया कि जिन लोगों को पांच दिसंबर को नियुक्तिपत्र मिलेंगे, उनकी लिस्ट तैयार कर ली गई है। गौरतलब है कि 18 जून को चुने गए युवाओं को 18 अगस्त को नियुक्तिपत्र मिलने थे, लेकिन घाटी के बिगड़े हालात के कारण नियुक्तिपत्र आवंटन में देरी हो गई।

ऑल इंडिया कश्मीरी समाज की युवा इकाई के प्रधान आरके भट्ट ने बताया कि 19 अक्टूबर को हुई बैठक में उमर ने जो वादा किया था, उसे पूरा करने का समय आ गया है।

(Courtesy : Dainik Jagran, 03/12/2010)

No comments:

Post a Comment