(Coertesy : www.tarakash.com, 07/12/2010)
कश्मीर को आजाद कर तीन हिस्से करो : शर्मा
जम्मू-कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार में में स्वास्थ्य और बागवानी मंत्री शाम लाल शर्मा ने एक सभा में अपनी पार्टी कांग्रेस को सलाह दी कि जम्मू कश्मीर को आजादी दे दी जानी चाहिए। शर्मा के इस बयान पर कांग्रेस ने कहा है की यह उनके निजी विचार हैं और पार्टी से इसका कोई लेना देना नहीं है| वही विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और उन्हें सरकार से निकालने और गिरफ्तार करने की मांग की है।
शर्मा ने यह बयान बानी (कठुआ) में हुई रैली में दिया है, जिसमे उन्होंने कहा की जम्मू को अलग राज्य बना दिया जाए। साथ ही लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बना कर कश्मीर को आजाद कर दिया जाना चाहिए। शर्मा ने जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज की मौजूदगी में कहा, "कश्मीर को आजादी दे दीजिए, यह फायदेमंद है। जम्मू को राज्य का दर्जा दे दीजिए और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाइए। अगर राज्य का विकास चाहिए तो यही एक हल है।"
ज्ञात हो कश्मीर को लेकर कुछ दिनों से सियासत कुछ ज्यादा ही गर्म रही है, कभी जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के "जम्मू-कश्मीर का भारत में विलय नहीं हुआ था बल्कि इसे मिला लिया गया था" कहे जाने पर तो आज शर्मा ने बयान पर | बरहाल बीजेपी के जम्मू-कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष एस.एस. मन्हास ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। पार्टी के मुताबिक शर्मा का बयान बिल्कुल अस्वीकार्य है और पार्टी जम्मू-कश्मीर की एकता के हक में है। बीजेपी ने यह भी कहा है कि जम्मू के साथ भेदभाव खत्म होना चाहिए। मन्हास के मुताबिक, "जो भी इस देश के बंटवारे की बात करता है तो उसे राष्ट्र विरोधी माना जाना चाहिए।"
इधर कांग्रेस अपने नेता के इस बयान से बैकफुट पर आ गई है और पार्टी ने मंत्री के बयान से खुद को अलग कर लिया है। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पार्टी का इस मामले में विचार एकदम साफ है और वह है भारतीय संविधान के तहत स्वायत्तता। शर्मा के इस बयान पर हुर्रियत नेता सैयद सलीम गिलानी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का मुद्दा विवादास्पद रहा है। गिलानी ने कहा, 'हालांकि, अगर कोई आज़ादी की बात करता है तो हम इसका स्वागत करते हैं। लेकिन हमारा मानना है कि पूरा जम्मू और कश्मीर ही विवादित मुद्दा है, जिसका हल ढूंढा जाना चाहिए।' शर्मा के बयान ने लद्दाख के लोगों को खुश होने की वजह दे दी है। लद्दाख यूनियन टेरिटरी फ्रंट के पूर्व अध्यक्ष थुप्सतन चेवांग ने कहा कि हम लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने के शर्मा के बयान का स्वागत करते हैं। चेवांग के मुताबिक, हम लोग इसके लिए १९४७ से संघर्ष कर रहे हैं।
(Coertesy : www.mediapassion.co.in, 07/12/2010)
कांग्रेसी मंत्री ने कहा कश्मीर को आजादी दो
उत्तर भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर में स्वास्थ्य और बागवानी मंत्री शाम लाल शर्मा ने एक सभा में अपनी पार्टी कांग्रेस को सलाह दी कि जम्मू कश्मीर को आजादी दे दी जानी चाहिए. कांग्रेस ने उनके बयान से खुद को अलग कर लिया है.
कांग्रेस ने इस बयान पर कहा कि यह उनके निजी विचार हैं और पार्टी से इसका कोई लेना देना नहीं है. कठुआ जिले के बानी में एक रैली को संबोधित करते हुए शाम लाल शर्मा ने कहा कि जम्मू को अलग राज्य बना दिया जाए लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बना कर कश्मीर को आजाद कर दिया जाना चाहिए. शर्मा ने जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज की उपस्थिती में कहा, "कश्मीर को आजादी दे दीजिए, यह फायदेमंद है. जम्मू को राज्य का दर्जा दे दीजिए और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाइए. अगर राज्य का विकास चाहिए तो यही एक हल है." इस पर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने उग्र प्रतिक्रिया दी और उन्हें सरकार से निकालने और गिरफ्तार करने की मांग की. कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने शर्मा की टिप्पणियों को उनके निजी विचार करार दिया और कहा कि पार्टी का इस मामले में विचार एकदम साफ है और वह है भारतीय संविधान के तहत स्वायत्तता.
रैली में शाम लाल शर्मा की टिप्पणी से अजीब स्थिति पैदा हो गई. सोज ने हानि को लीपने की कोशिश में राज्य को एकजुट रखने के बारे में पार्टी की प्रतिबद्धता जाहिर की. सोज ने कहा, हम सभी एआईसीसी अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रति जवाबदेह है. हम जो भी यहां कहते हैं वह कांग्रेस की विचारधारा के तौर पर समझी जाती है इसलिए हमें पार्टी की विचारधारा के हिसाब से बोलना चाहिए. जबकि सिंघवी ने नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा, मैं इसे सिर्फ उनके निजी विचार मानता हूं. वह अपने राज्य में इस बारे में बातचीत कर रहे थे और निश्चित रूप से यह उनका अपना विचार है. जो कुछ शब्द मैंने सुने न तो मैं उन्हें लाक्षणिक भाषण बता सकता हूं और उसे शाब्दिक अर्थ में तो लिया ही नहीं जाना चाहिए.
(Coertesy : www.dw-world.de, 07/12/2010)
कांग्रेसी मंत्री ने मांगी कश्मीर की "आजादी"
जम्मू। कांग्रेस के एक मंत्री ने कश्मीर की आजादी की मांग कर पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है। मंत्री के बयान पर मचे बवाल के बीच कांग्रेस ने इसे मंत्री की निजी राय बताया है। कठुआ जिले के बनी में एक रैली को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर के स्वास्थ्य मंत्री श्याम लाल शर्मा ने जम्मू को अलग राज्य का दर्जा देने, लद्दाख को केन्द्र शासित प्रदेश का दर्जा देने और कश्मीर को आजादी देने की मांग की।
शर्मा ने कहा कि कश्मीर को आजादी देना फायदेमंद रहेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू को अगल राज्य का दर्जा दिया जाए और लद्दाख को केन्द्र शासित का दर्जा। अगर राज्य का विकास करना है तो यह हल होगा। शर्मा ने यह बात पीसीसी चीफ सैफुद्दीन सोज की मौजूदगी में यह बात कही। भाजपा ने शर्मा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से मंत्री पद से हटाने और गिरफ्तार करने की मांग की है।
शर्मा के इस बयान ने कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कश्मीर मसले पर पार्टी का रूख बिल्कुल साफ है। उन्होंने कश्मीर के संबंध में शर्मा के बयान को उनकी निजी राय बताया। सिंघवी ने कहा कि भारतीय संविधान के फ्रेमवर्क के तहत कश्मीर को स्वायत्ता दी जा सकती है। वहीं सैफुद्दीन सोज ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रति हमारी जवाबदेही बनती है। हम जो कुछ भी कहते हैं वह कांग्रेस पार्टी के विचार माने जाते हैं। हमें पार्टी लाइन का ध्यान रखना चाहिए।
(Coertesy : www.patrika.com, 07/12/2010)
No comments:
Post a Comment