Monday, August 29, 2011

लापता पंडितों की तलाश हो


जम्मू। कश्मीरी पंडित संगठनों ने पिछले पांच महीने से लापता हुए कश्मीरी पंडित युवा सुशील रैणा और एक वर्ष से गुमशुदा हुए सेवानिवृत्त अध्यापक हीरा लाल कौल की तलाश के लिए मुख्यमंत्री से जांच कमेटी गठित करने की अपील की है। 

कश्मीरी पंडित कांफ्रेंस के राष्ट्रीय प्रधान कुंदन कश्मीरी ने कहा कि सरकार अन्य समुदाय के लापता लोगों के प्रति तो गंभीर है, लेकिन पंडितों को लेकर गंभीर नहीं है। वहीं, ऑल स्टेट कश्मीरी पंडित कांफ्रेंस के महासचिव हीरालाल चट्टा ने भी सरकार पर लापता हुए पंडितों के प्रति बरती जा रही लापरवाही को लेकर अफसोस जताया है। 

(दैनिक जागरण, 27 अगस्त 2011)

No comments:

Post a Comment