श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पत्थरबाजों को ईद का तोहफा देते हुए उन्हें आम माफी देने के साथ ही उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले वापस लेने का ऐलान किया है। इस कदम से उन 1200 पत्थरबाजों को फायदा मिलेगा जो गत एक वर्ष के दौरान गिरफ्तार किए गए।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की माफी योजना का लाभ उन 100 लोगों को नहीं मिलेगा, जो आगजनी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व लूट मार करने में शामिल रहे हैं। उमर ने पत्रकारों को बताया गत वर्ष की अशांति के दौरान विभिन्न जिलों में हुए पथराव के आरोपों में 1200 युवाओं को गिरफ्तार किया गया था, इन सभी के खिलाफ मामले वापस ले लिए जाएंगे। यह हमारी सरकार की तरफ से युवाओं को ईद का तोहफा है। युवाओं का आपराधिक रिकॉर्ड खत्म कर उन्हें बेहतर भविष्य बनाने का मौका दिया जाएगा। पथराव के आरोपों में आज तक गिरफ्तार कोई भी व्यक्ति इस आम माफी का लाभ ले सकता है। वह भी इसका लाभ हासिल कर सकते हैं, जिनके खिलाफ पत्थरबाजी से संबधित मामले दर्ज हैं और वे आज तक फरारी की जिंदगी जी रहे हैं। उनके मां-बाप अदालत से उनकी जमानत लें और इसके बाद वह संबंधित विभाग से उन्हें भी इस आम माफी का लाभ देने का आग्रह करें। हम इस पर भी गौर करेंगे। उन्होंने कहा, आज के बाद अगर कोई पत्थरबाजी करता हुआ, विधि व्यवस्था को नुकसान पहुंचाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की माफी योजना का लाभ उन 100 लोगों को नहीं मिलेगा, जो आगजनी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व लूट मार करने में शामिल रहे हैं। उमर ने पत्रकारों को बताया गत वर्ष की अशांति के दौरान विभिन्न जिलों में हुए पथराव के आरोपों में 1200 युवाओं को गिरफ्तार किया गया था, इन सभी के खिलाफ मामले वापस ले लिए जाएंगे। यह हमारी सरकार की तरफ से युवाओं को ईद का तोहफा है। युवाओं का आपराधिक रिकॉर्ड खत्म कर उन्हें बेहतर भविष्य बनाने का मौका दिया जाएगा। पथराव के आरोपों में आज तक गिरफ्तार कोई भी व्यक्ति इस आम माफी का लाभ ले सकता है। वह भी इसका लाभ हासिल कर सकते हैं, जिनके खिलाफ पत्थरबाजी से संबधित मामले दर्ज हैं और वे आज तक फरारी की जिंदगी जी रहे हैं। उनके मां-बाप अदालत से उनकी जमानत लें और इसके बाद वह संबंधित विभाग से उन्हें भी इस आम माफी का लाभ देने का आग्रह करें। हम इस पर भी गौर करेंगे। उन्होंने कहा, आज के बाद अगर कोई पत्थरबाजी करता हुआ, विधि व्यवस्था को नुकसान पहुंचाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment