Tuesday, August 30, 2011

मुफ्ती के इफ्तार से दूर रहे मीरवाइज व गिलानी


श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने सोमवार का इफ्तार का आयोजन किया। उन्होंने इसमें अलगाववादी खेमे के सभी प्रमुख नेताओं को दावत दी, लेकिन कोई नहीं आया। सूत्रों की मानें तो पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने रोजा-ए-इफ्तार की दावत में हुर्रियत के कट्टरपंथी गुट के चेयरमैन सैयद अली शाह गिलानी, उदारवादी गुट के प्रमुख मीरवाइज मौलवी उमर फारूक, बिलाल गनी लोन सरीखे नेताओं को बुलाया था। अलबत्ता, एक भी अलगाववादी नेता रोजा खोलने के लिए मुफ्ती साहब की इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हुआ।

मीरवाइज मौलवी उमर फारूक ने भी दावत के न्यौते की पुष्टि की और गिलानी के प्रवक्ता ने भी बताया कि उन्हें मुफ्ती मोहम्मद सईद ने न्यौता भेजा था। इन दोंनों ने दावत में शरीक न होने के कोई स्पष्ट कारण नहीं बताए। हालांकि, मुफ्ती मोहम्मद सईद ने सत्तासीन गठबंधन में शामिल कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख सैफुदीन सोज, मुजफ्फर अहमद पर्रे और गुलाम नबी मोंगा को भी दावत में बुलाया था, लेकिन पीडीपी ने नेकां के किसी भी नेता को नहीं बुलाया। देर रात गए इस खबर के लिखे जाने तक कोई भी अलगाववादी नेता मुफ्ती की इफ्तार पार्टी में नजर नहीं आया।

(दैनिक जागरण, 30 अगस्त 2011)


No comments:

Post a Comment