Tuesday, August 30, 2011

पत्थरबाजों को माफी देने पर भड़के बजरंगी


जम्मू। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा पत्थरबाजों को माफी देने के एलान के बाद कई संगठन अब राज्य सरकार के विरोध में उतरने लगे हैं। सोमवार को बजरंग दल जम्मू-कश्मीर इकाई ने न्यू प्लाट में प्रदर्शन कर सरकार का पुतला जलाया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि मुख्यमंत्री देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों को बचाने का प्रयास न करें। 

प्रदर्शन की अध्यक्षता संयोजक राकेश शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि बाबा अमरनाथ भूमि आंदोलन के दौरान करीब 190 राष्ट्र भक्तों पर दर्ज हुए मामले आज भी चल रहे हैं। सरकार को इन राष्ट्र भक्त युवाओं की कोई चिंता नहीं है बल्कि फसाद बढ़ाने वाले पत्थरबाजों की चिंता है। बजरंग दल ने चेतावनी दी कि सरकार ऐसा कोई कदम न उठाए जिससे राष्ट्र विरोधी लोगों को बल मिले।

No comments:

Post a Comment