Thursday, August 18, 2011

पैंथर्स पार्टी ने सर्वोच्च न्यायालय में दायर की याचिका


जम्मू। नेशनल पैंथर्स पार्टी के चेयरमैन और स्टेट लीगल कमेटी जम्मू-कश्मीर के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन प्रो. भीम सिंह ने अन्ना हजारे व उनकी टीम को अवैध तरीके से हिरासत में रखे जाने के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। भीम सिंह ने याचिका दायर कर कहा है कि समाज सेवक अन्ना हजारे भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं और पुलिस ने अवैध व असंवैधानिक तौर पर हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में बनने वाला लोकपाल कानून जम्मू-कश्मीर में भी लागू होना चाहिए। संसद द्वारा पारित किए जाने वाला कानून राज्य में लागू नहीं होता है। उन्होंने अन्ना को शर्त के साथ समर्थन देते हुए कहा कि लोकपाल का कानून जम्मू-कश्मीर में भी लागू किया जाए।

No comments:

Post a Comment