Monday, August 1, 2011
महबूबा समेत सभी अलगाववादी नेता नजरबंद
श्रीनगर। प्रशासन ने रविवार को विपक्षी दल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती को सोपोर जाने से रोकने के अलावा हुर्रियत कांफ्रेंस के सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज मौलवी उमर फारूक समेत सभी प्रमुख अलगाववादी नेताओं को अनिश्चितकाल के लिए उनके ही घरों में नजरबंद कर दिया है। सुबह जैसे ही सोपोर में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत की खबर फैली, प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए सभी प्रमुख अलगाववादी नेताओं के घरों के बाहर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तैनात कर दिए। किसी भी अलगाववादी नेता को आज अपने घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई। दोपहर बाद पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी साथियों संग सोपोर जाने का एलान कर दिया।
Labels:
JK Separatist
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment