श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के जिला कमांडर इकरम भाई को उसके स्थानीय अंगरक्षक समेत मार गिराया। एसपी पुलवामा अमित कुमार ने बताया कि मत्रगाम में दोपहर बाद आतंकियों का एक दल अपने एक संपर्क सूत्र के पास आया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना निकटवर्ती चौकी को दी। उसके बार 53 और 55 आरआर के जवानों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों ने अभियान चलाया। जवानों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा, लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया। उसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई। करीब चार घंटे की मुठभेड़ में मकान में छिपे दोनों आतंकी मारे गए। इनमें से एक पाकिस्तान का रहने वाले इकरम भाई है। वह जैश का जिला कमांडर था। दूसरे की पहचान फारूक अहमद लोन के रूप में हुई है। वह खंडीपोरा पखरपोरा, पुलवामा का रहने वाला था। एसपी ने बताया कि मुठभेड़स्थल की घेराबंदी जारी है।
(दैनिक जागरण, 30 अगस्त 2011)
No comments:
Post a Comment