Wednesday, September 28, 2011

सैन्य छावनी को उड़ाने की साजिश!


जम्मू, 24 Sept.। शहर के अति संवेदनशील सैन्य छावनी सतवारी से सटे सेना की 26 डिवीजन के निकट शुक्रवार को आइईडी बरामद की गई। पुलिस ने आइईडी को समय रहते निष्कि्रय कर एक बड़ी वारदात को टाल दिया। यह आइईडी एयरकंडीशनर में प्रयोग होने वाले कंपेस्टरों में लगाई गई थी। पुलिस ने घटनास्थल से छह कंपेस्टर, दो टाइमर घडि़यां, चार बैटरी सेल व बिजली के तार बरामद किए। इन खाली कंपेस्टरों में पाउडर जैसा पदार्थ भरा हुआ था। एसएसपी जम्मू आंनद जैन का कहना है कि कंपेस्टर से बरामद पाउडर को जांच के लिए फोरेंसिक टीम को सौंप दिया गया है। पता लगाया जा रहा है कि यह विस्फोटक कितना शक्तिशाली है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब चार बजे अप्पर बेलीचराना के निकट स्थानीय लोगों ने कुछ संदिग्ध वस्तु को पड़े देख सेना के 157 टीए बटालियन के जवानों को सूचित किया। इसके बाद बटालियन के कमांडेंट मेजर एके सिंह बम निष्कि्रय दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच, पुलिस को भी इसकी सूचना मिली। इलाके की घेराबंदी कर पुलिस ने भी बम निष्कि्रय दस्ते को बुलाया। दस्ते ने सावधानी बरतते हुए आइईडी को निष्कि्रय कर दिया। फिलहाल, पुलिस कंपेस्टर में भरे
पाउडर को एमोनियम नाइट्रेट होने से भी इंकार नहीं कर रही है। जिस स्थान से यह विस्फोटक बरामद हुआ है उससे 26 इंफेंटरी डिवीजन करीब सौ मीटर की दूरी पर है। अति सुरक्षित समझे जाने वाले इलाके में आइईडी के बरामद होने से यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं आतंकवादियों का निशाना सेना की डिवीजन तो नहीं। पुलिस इस थ्यूरी पर भी काम कर रही है कि आतंकी इस फिराक में तो नहीं थे कि इसे रात में ऐसी स्थान पर लगाया जाता जहां विस्फोट से जानमाल का ज्यादा नुकसान होता। अलबत्ता, किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं आइजी दिलबाग सिंह ने प्राथमिक जांच के आधार पर इसे आतंकी घटना मानने से इंकार करते हुए कहा कि यह किसी की शरारत है। आइईडी नुमा जो सामग्री मिली है उसका मैटेरियल पूरा नहीं है। फिलहाल, मामले की जांच के बाद ही पक्के तौर पर कुछ कहा जा सकता है। घटनास्थल पर एसपी साउथ राजेश्वर सिंह तथा एसडीपीओ एमएल कैथ भी मौजूद थे।




No comments:

Post a Comment