जम्मू। भारत-पाकिस्तान सीमा के दोनों तरफ रह रहे
लोग अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए बड़ी संख्या में सरहद पार की यात्रा कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर सरकार का कहना है कि बीते साल गुलाम कश्मीर से सीमा के इस पार आने के
लिए 31 दिसंबर, 2011 तक 48,226 आवेदन मिले हैं। इनमें कुछ भारतीय नागरिक
हैं तो कुछ पाकिस्तानी।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
ने विधानसभा में बताया कि ये आवेदन ऐसे परिवारों के हैं, जो सीमा के दोनों तरफ बंट गए हैं। इनमें
से 23,335 आवेदन भारतीय नागरिकता वाले लोगों की तरफ
से मिले हैं, जिनमें से 17,630 आवेदनों को मंजूरी दे दी गई है, जबकि 5141 को मंजूर नहीं किया गया है। 264 आवेदन अभी प्रक्रिया में हैं। इसी तरह 24,891 आवेदन पाकिस्तानी नागरिकता वाले लोगों की
ओर से मिले हैं। इनमें से 19,847 आवेदनों को मंजूरी दे दी गई हैं, जबकि 3175 को मंजूर नहीं किया गया है। 1869 अभी प्रक्रिया में हैं। उमर ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था ठीक तरह
से काम कर रही है और सीमा पार की यात्रा और व्यापार को और भी आसान बनाया जा रहा है। (4/4/2012)
No comments:
Post a Comment