श्रीनगर। श्री अमरनाथ यात्रा पर इस बार कोई भी गैर पंजीकृत श्रद्धालु नहीं जा पाएगा। पुलिस ने यह व्यवस्था पिछले
साल यात्रा मार्ग पर गैर पंजीकृत
श्रद्धालु की भीड़ के कारण हुई असुविधा और सुरक्षा को देखते हुए की है। बता दें कि श्री अमरनाथ यात्रा 25 जून से शुरू हो रही है। अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की
रूपरेखा तय करने के लिए सोमवार को कश्मीर रेंज के आइजीपी एसएम सहाय ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों
के साथ एक बैठक की। इसमें आतंकियों की किसी भी चुनौती
से निपटने के लिए यात्रा मार्ग को त्रिस्तरीय सुरक्षा चक्र में रखने का फैसला किया गया। साथ ही
विभिन्न जगहों पर श्रद्धालुओं के लिए लगने वाले लंगरों
और शिविरों में अवांछित तत्वों
के प्रवेश को रोकने के लिए भी रणनीति तय की गई।
बैठक में पुलिस अधिकारियों
ने कहा कि गैर पंजीकृत श्रद्धालुओं के कारण न सिर्फ यात्रा मार्ग और आधार शिविरों में
दिक्कतें पैदा होती हैं बल्कि सुरक्षा का संकट भी खड़ा हो जाता है। इस पर आइजीपी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश
दिए कि वे किसी भी सूरत में गैर पंजीकत यात्री को यात्रा मार्ग पर दाखिल होने की अनुमति न दें।
ऐसे श्रद्धालुओं को सख्ती से रोकते हुए उन्हें
वापस भेजा जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों, लंगर संस्थाओं व प्रशासनिक विभागों के साथ पूरा समन्वय बनाने को भी
कहा। आइजीपी ने बालटाल और पहलगाम से पवित्र गुफा तक विभिन्न जगहों पर पुलिस के विशेष दस्ते तैयार
करने और यात्रा मार्ग की रैकी के लिए दल भेजने का
निर्देश भी दिया। बैठक में दक्षिण कश्मीर व मध्य कश्मीर के पुलिस डीआइजी, कुलगाम, अनंतनाग, शोपियां, पुलवामा, अवंतीपोर, श्रीनगर
और गांदरबल के जिला एसएसपी व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। (10/4/2012)
No comments:
Post a Comment