Wednesday, April 4, 2012

पूर्व आतंकियों के पुनर्वास को एक करोड़ मंजूर


जम्मू। उत्तरी कश्मीर के बांडीपोर जिले में आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल हुए पूर्व आतंकियों के पुनर्वास के लिए सरकार ने 1.04 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। बांडीपोरा के जिला उपायुक्त मंजूर अहमद लोन ने सोमवार को जिले में मुख्यधारा में शामिल होने वाले पूर्व आतंकियों के पुनर्वास के लिए किए जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा की।
उन्होंने बताया कि बीते एक साल के दौरान 26 पूर्व आतंकियों के पुनर्वास के लिए 1.04 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। वहीं, आतंकियों के हाथों मारे गए 23 नागरिकों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये मुआवजा दिया गया। आतंकी घटनाओं में क्षतिग्रस्त हुए 79 मकानों, दुकानों व अन्य इमारती ढांचों के मुआवजे की मद में भी प्रशासन ने 3.16 करोड़ की राशि मंजूर की है। (4/4/2012)

No comments:

Post a Comment