Friday, April 13, 2012

आजाद भाजपा के सांसद प्रभारी बने

जम्मू। राज्य के मुद्दों को लोकसभा तक ले जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सांसद कीर्ति आजाद को जम्मू-कश्मीर का प्रभारी सांसद बनाया है। हालांकि जम्मू-कश्मीर भाजपा का मुख्य प्रभार डॉ. जगदीश मुखी के पास ही रहेगा। 
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमशेर सिंह को पत्र भेज कर सूचना दी है कि कीर्ति आजाद संसद में उनका प्रतिनिधित्व करेंगे। कीर्ति आजाद से पहले पार्टी हाईकमान की ओर यह जिम्मेदारी सांसद राजन सुशांत को सौंपी गई थी। पार्टी सूत्रों के अनुसार कीर्ति आजाद जल्द जम्मू दौरे पर आएंगे। 
(13/04/2012)

No comments:

Post a Comment