जम्मू। भारतीय वायुसेना की 130 हेलीकॉप्टर यूनिट ने
शुक्रवार को शहीदों को याद कर स्थापना दिवस मनाया। वायु
सीमा की रक्षा करने के साथ ही यह यूनिट पिछले 24 साल
से राज्य में प्राकृतिक आपदाओं व सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों
की जान बचाने में भी योगदान दे रही है। यह यूनिट लद्दाख में तैनात सेना
की लाइफ लाइन भी कही जाती है। जम्मू एयरफोर्स
स्टेशन में अधिकारियों व वायुसैनिकों ने सर्वोच्च बलिदान देने
वाले अपने वीरों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। साथ ही प्रण लिया कि मातृभूमि
की रक्षा के लिए किसी भी प्रकार की कुर्बानी देने से वे पीछे नहीं हटेंगे।
शहीदी स्मारक पर शहीदों को पुष्प चक्र चढ़ाए गए।
गौरतलब है कि कांडोर्स यूनिट के
नाम से प्रसिद्ध 130 हेलीकॉप्टर
यूनिट का गठन छह अप्रैल 1988 को
जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में हुआ था। जम्मू क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय
सीमा की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही इस यूनिट ने युद्ध के मैदान
के साथ राहत अभियान चलाने में भी अपना लोहा मनवाया है। हाल ही में मुख्यमंत्री
उमर अब्दुल्ला ने राहत अभियान चलाकर लोगों की जान बचाने में इस यूनिट
के योगदान की विशेष सराहना की थी। (7/4/2012)
No comments:
Post a Comment