Wednesday, April 4, 2012

जेएंडके में गठबंधन मजबूरी


जम्मू। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर में गठबंधन को मजबूरी बताया है। उन्होंने कहा कि घटक दलों की अलग विचारधारा और रणनीति के चलते गठबंधन सरकार चलाना आसान नहीं है। गठबंधन धर्म निभाने के लिए छोटी-छोटी बातों व व्यक्तिगत नाराजगी से ऊपर उठना पड़ता है। वह रविवार को महाराजा हरि सिंह की प्रतिमा का अनावरण और तवी नदी के किनारे महाराजा को समर्पित पार्क का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। आजाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस को सत्ता की कमान सौंपने का फैसला सोनिया गांधी व डॉ. मनमोहन सिंह का है। इसमें बदलाव की कोई संभावना नहीं है। वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी पीडीपी को आड़े हाथ लेते हुए आजाद ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान सहयोगी पार्टी पीडीपी ने तवी के किनारे पार्क बनाने में बाधा डाली थी। बाढ़ नियंत्रण विभाग के पास पार्क के लिए पैसा नहीं है। आजाद ने कहा कि बाद में मुझे पछतावा हो रहा था कि मैंने यह मुद्दा कैबिनेट में क्यों उठाया?  (2/4/2012)

No comments:

Post a Comment