जम्मू। पैंथर्स पार्टी के चेयरमैन प्रो. भीम सिंह ने दावा किया है कि पैसे के लेन-देन को लेकर नेकां कार्यकर्ता मुहम्मद यूसुफ की हत्या हुई है। उनके पास इस बात की सुबूत भी है। मंगलवार को यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भीम ने कहा कि संदिग्ध मौत के सुबूत व रिश्वत का रिकार्ड उच्चतम न्यायालय के समक्ष पेश किए जाएंगे। मामले की सुनवाई 21 नवंबर को है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन गए हैं, लिहाजा राज्यपाल फौरन विधानसभा भंग कर नए सिरे से चुनाव करवाए। निष्पक्ष चुनाव होने पर अलगाववादी भी इससे हिस्सा लेने के लिए आगे आ सकते हैं।
सिंह ने कहा कि नेकां कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत से राजनीतिक भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हुआ है। ऐसे में लोगों का ध्यान बंटाने के लिए युवक के फारूक की आवाज की नकल करने का मुद्दा उठाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर से सेना को नहीं उमर अब्दुल्ला सरकार को हटाने की जरूरत है। सेना लोगों के काम आ रही, जबकि सरकार उनकी मुश्किलें बढ़ा रही है। लोगों को प्रताडि़त कर रही सरकार ने ईद पर कई अलगाववादियों को घरों में नजरबंद रखा। इस दिन जेल में कैद दर्जनों बच्चों को शाम तक रिहा नहीं किया गया था। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता स. दलजीत सिंह, अनीता ठाकुर, हरिचंद जलमेरिया, फकीरनाथ, बंसी लाल शर्मा, परमजीत सिंह मार्शल आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment